सबसे पहले साल २०१९ को हमारे तरफ से बहुत बहुत धन्यावाद जिसने हमें ३६५ दिनों का वक्त दिया जिसमें हमने कुछ यादगार सफ़र तय किये.इस साल का मेरा सबसे ख़ास पल रहा जिसमें हमने हमारी सफलता डॉट कॉम के सीईओ “किरण भाई” के साथ दिल्ली के कुछ ऐतिहासिक जगहों का भ्रमण किया और ढेर सारी बातें हुई इतना ही नहीं किरण भाई के पिता जी और चाचा जी भी हमारे साथ दिल्ली भ्रमण किये और उनसे हमे ढेर सारा प्यार मिला. इसके बाद हमलोग 14 दिसम्बर को दिल्ली के Pullman होटल में Question Hub Event का हिस्सा बने ,जिसमे हमें blogging रिलेटेड बहुत कुछ सिखने को मिला.
इसके अलावा मै अपने उन सभी दोस्तों को दिल से धन्यावाद कहना चाहता हूँ जो पुरे वर्ष हमारे साथ और anmolsoch.in के साथ संपर्क बनाएं रखे.
अंत में अपने माता-पीता को धन्यावाद देता हूँ जिनके बदौलत 2018 का सुनहरा पल मिला.
Thank You So Much “Maa & Paa”
अब इंतज़ार है हम सबको आने वाला नव वर्ष २०१९ का , जो हम सबके लिए ढेर सारी खुशियाँ ढेर सारा शुभ सन्देश ले कर आएगा . तो चलिए इस नव वर्ष में हम कुछ संकल्प लेते है.
* सप्ताह में कम से कम पांच दिन exercise करना
* सुबह जल्दी उठना
* रोज नियमित रूप से अखबार पढना और आस पास कि जानकारी रखना.
* हफ्ते में कम से कम एक बार अपने चाहनेवालों वालो को फोन कॉल करना या सन्देश भेजना.
* घर के साफ़ सफाई या छोटे मोटे कामो में माता पिता का हाथ बटाना
* अपने चाहने वालो को birthday या anniversary Wish करना.
* महीने में कम से कम एक बार अपने हाथो से गाडी कि सफाई करना.
* गाडी चलते समय सिट बेल्ट का उपयोग करना.
* Bike चलाते समय हेलमेट का Use करना.
* गाडी चलाते समय यातायात नियमो का पालन करना.
* किसी के भी बारे में ना गलत सोचना ना बोलना.
* दिन में अधिक से अधिक 3 घंटे ही Social Media पर वक्त बिताना. जैसे – Facebook,Twitter, Instagram इत्यादि.
* रोज कम से कम ४ घंटे Self Study करना और कुछ ना कुछ नयी चीजों को जानना.
* ५ महीने में अपना वजन कम से कम ४ किलो कम करना या बढ़ाना.
* पान बीडी सिगरेट गुटखा दारु शराब को हमेशा के लिए अलविदा कहना.
* मांशाहारी भोजन का सेवन करना बंद करना.
* किसी जरुरतमंदों कि सहायता करना .
* हर महीने money सेविंग करना.
* हफ्ते में किसी एक दिन अपने धार्मिक स्थलों पर जाना और थोडा वक्त गुजारना भजन कीर्तन इत्यादि में.
* कम दुरी का सफ़र पैदल ही तय करना.
* अपना काम अपने ही हाथों से करना.
* ना घुस लेना ना घुस देना.
* रोज समय से खाना खाना और कम से कम 8 ग्लास पानी पीना.
* आवश्यकता के अनुसार ही पंखा बिजली बल्ब पानी का प्रयोग करना.
* अपने थाली में उतना ही भोजन लेना जितना कि हम खा सके.
* Line तोड़ कर नियमों का उलंघन नहीं करना .
* ऑफिस का काम ऑफिस में ही घर पे नहीं करना.
* सफ़र करते समय अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति खड़े हो तो अपनी जगह पर बैठाना.
इन्ही सब संकल्पों के साथ चलिए नए साल कि शुरुआत करते है अपने चाहने वालों को दिल से नए साल कि wish करते है और इस सन्देश को उन तक भी पहुंचाते हैं.
आपको हमारा आज का ये लेख कैसा लगा हमें कमेंट अथवा Email के जरिये जरुर बताये. हमारा Email पता है- anmolsochhindi@gmail.com
हमारी एक नयी website www.thegopalganj.com lunch हुई है जिस पर आप हर तरह कि खबरे पा सकते हैं तो जरुर विजिट करे.
Thanks
Bahut aacha laga sir. Thank you so much
Thanks for visiting and feedback