हिम्मत बढ़ाने वाले प्रेरक वचन
नमस्कार, शुभ प्रभात ! आज मैं अनमोल-सोच पर कुछ प्रेरक सुविचारों का संग्रह पोस्ट कर रहा हूँ, जो आपके हिम्मत को बढ़ने के साथ-साथ आपके मन में एक ताजगी का एहसास करायेंगे. आज का हमारा यह पोस्ट जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें!
- जब हम अपने मन के स्वामी बन जाते हैं, तब कोई भी अच्छाई या बुराई हमें प्रभावित नहीं करेगी, फिर हमारे लिए कोई गुलामी नहीं है.
- मनुष्य अपने मन में जो विचार कर सकता है, उसे वह उपलब्ध भी कर सकता है.
- आप अपने सम्पूर्ण जिंदगी की अवधी में केवल एक व्यक्ति को ही बदल सकते है, और वह व्यक्ति आप स्वंय हैं.
- इसमें संदेह है की आप दुनिया को बदल सके, लेकिन आप निश्चित रूप से अपने आप को बदल सकते हैं.
- ख़ुशी न तो इच्छा की पूर्णता है और ना ही इच्छाओ का दमन. यह तो इच्छाओ पर काबू पाना है.
- इस संसार में ऐसी कोई समस्या नहीं है जो की आपकी मन से अधिक शक्तिशाली हो.
- जब एक बार आप अपने को परमात्मा को समर्पित कर देते हैं, तब आप जीवन में कुछ भी प्राप्त कर सकते है.
- आपकी ख़ुशी आपके ही हाथो में होनी चहिये न की दूसरों के हाथों में.
- सत्य में ऐसी शक्ति है, की वह जीवन की सभी परीक्षाओ का, संकटों का सामना कर सकता है.
-
सत्य हमेशा सत्य ही रहेगा, चाहे इसे मानने वाला एक भी ना हो.
- जब आपको यह एहसास हो जाता है की आप बहुत कम जानते हैं तभी आप सिखने के लिए उपयुक्त बनते हैं.
- एक व्यक्ति अपने हर छोटे काम से जांचा जाता है. इसके लिए बड़े कामों का मुल्यांकन जरुरी नहीं है.
- आप जीवन में हरेक सर्वोत्कृष्ट वस्तु के पात्र हैं, यह आपकी इच्छा नहीं अपितु यह परमात्मा के दिव्य बालक होने के नाते आपका अधिकार है, इसीलिए कभी भी सर्वोत्कृष्ट से कम को स्वीकारने में समझौता ना करो.
- आध्यात्मिकता का अर्थ यह नही की आप वस्तुओं को प्राप्त ना करें, इसका अर्थ तो केवल उनसे अपने को सर्वथा मुक्त रखना है. हो सकता है की एक राजा विशाल दौलत और सोहरत होते हुए भी अपने को अपने उनके मोह माया से मुक्त रखे, जबकि एक भिखारी अपने फटे हुए कपड़ों के साथ बहुत अधिक संलग्न रहने वाला व्यक्ति हो सकता है.
- स्वंय के लिए कठोरता तथा दूसरों के लिए उदारता ही सच्ची महानता है.
- सबसे महान व्यक्ति वही है, जो सबका सेवक है.
-
सत्य कभी नष्ट नहीं हो सकता, यह केवल स्थाई काल के लिये घट सकता है. सत्य के पास एक शक्ति होती है जो उस समय तक विश्राम नहीं करती जब तक वह प्रकट न हो जाये.
- असत्य कभी खरा नहीं हो सकता, क्यूंकि असत्य में एक अंत निर्हीत कमजोरी होती है, इसिलिये यह एक दिन अवश्य गीर जाता हैं.
- सबसे अधिक व्यस्त व्यक्ति के पास ही सबसे अधिक समय होता है.
- प्रत्येक विषय में अंतिम निर्णय भगवन का होता है, आपका नहीं, आपको केवल अपने कर्मों का पालन करने की स्वतंत्रता दी जाती है. परिणाम की आजादी नहीं.
- परमात्मा और आपके बिच में अहंकार सबसे बड़ी बाधा है, यह आपके तथा परमात्मा के बीच में दीवार के सामान कार्य करती है.
- अध्यात्मिकता का यह अर्थ नहीं होता की संसार तथा अपने कर्मों से विमुख हो कर एकांकी हो जाओ, इसका अर्थ तो केवल उन्ही कर्मों को करते हुए, उसी संसार में रहते हुए अपने व्यवहार को बदलना है.
- आपके साथ एक शक्ति सदैव रहती है, जो की उन सभी बाधाओं से महान है, जो आपके जीवन में आ सकते हैं.
- अपने आपको खुश रखने का सर्वोत्तम तरीका यह आश्वस्त करना है की दुसरे भी खुश हों.
अगर आपके पास Hindi में कोई article, Inspirational Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी E-mai Id है- Anmolsochhindi@gmail.com .
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ “अनमोल-सोच डॉट कॉम पर प्रकाशित “ करेंगे.
Thanks!