Contents
आप सभी पाठकों व दोस्तों को रंगों का त्यौहार “होली” की हार्दिक शुभकामनाएं.
दोस्तों, होली पर हम सब चाहते हैं की अपने दोस्तों व चाहने वाले को सन्देश भेज कर शुभकामना सन्देश दें. इस सन्देश को हम SMS, WhatsApp, Facebook आदि माध्यमों से भेजते हैं. आज हम यहाँ चित्र सहित कुछ “होली” शुभकामना सन्देश वाले पोस्ट आप सबके समक्ष साझा कर रहा हूँ जो आपको पसंद आयेंगे.
खुदा करे हर साल चाँद बन के आये,
दिन का उजाला शान बन के आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी,
इस बार होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये.
नफरत की होली मत खेलो, प्यार के रंग में रंग जाओ.
जात-पात का रंग ना घोलो, मानवता में ही रंग जाओ.
भूख-गरीब का दहन करों, भाई-चारे में रंग जाओ.
अहंकार की होलिका जला कर, विनम्रता में रंग जाओ.
मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार.
वृन्दावन की सुगंध, कान्हा का प्यार.
मुबारक हो आपको ये होली का त्यौहार.
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको हमारे तरफ से हैप्पी वाला होली.
खा के गुजिया, पी के भंग.
लगा के थोडा-थोडा सा रंग, बजा के ढोलक और मृदंग,
खेले होली हम तेरे संग.
पिचकारी की धार, गुलाल की बौझार.
अपनों का प्यार, यहीं है होली का त्यौहार.
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह से रंग दो दुनिया सारी.
ये रंग ना जाने, कोई बात ना कोई बोली,
आपको मुबारक हो अपनों की होली.
दिलों को मिलाने का मौसम है, दूरिय मिटाने का मौसम है.
होली का त्यौहार ही ऐसा है, रंगों में डूब जाने का मौसम है.
आपको आज का हमारा यह पोस्ट कैसा लगा, आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट और E-mail के माध्यम से जरुर दें !
अनमोल-सोच पर ये भी पढ़ सकते हैं-
- आपकी जीत होगी, आपकी हार होगी- शब्दों का असर
- अपने से पहले दूसरों को दें Importance
- आपके कर्मो से पता चलता है, असल ज़िन्दगी में आप क्या हैं
- जो सिध्दांत खुद के लिए हो वही सबके लिए बनाओं
अतिथि-लेख
अगर आपके पास Hindi में कोई article, Inspirational Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी E-mai Id है- Anmolsochhindi@gmail.com .
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ “अनमोल-सोच डॉट कॉम पर प्रकाशित “ करेंगे.
Thanks!