Contents
होली खत्म चलो अब रंग निकालें
दोस्तों,
क्या कहूँ मजा आ गया होली में, इस बार भी हम पिछले बार की तरह ही भरपूर उमंग के साथ होली खेलें.लाल, हरा, पिला नीला और पता नहीं कितने रंगों में आज हम रंग गए. सिर्फ मैं ही नही आप भी तो रंग गए होंगे, तो अब रंगों को उतारने का समय हैं अगर रंग नही उतरें तो सर दर्द और इसके अलावा एलर्जी होने का डर रहता है, क्यूंकि रंगों में विभिन्न प्रकार के रसायनों का उपयोग किया जाता है.
आज हम इस पोस्ट में होली में चढ़े रंगों को निकालने के बारे में कुछ टिप्स आपके साथ शेयर कर रहा हूँ जो की आपको पसंद आएगा और आप सभी लिए लाभप्रद भी होगा.
एक बार फिर जाते-जाते हमारे तरफ से आपको सपरिवार होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
होली खेलने से पूर्व प्रयोग में लाये जाने वाले कुछ टिप्स:-
- होली खेलने से पहले बाल, हाथ-पैर, चेहरे और आँखों के अगल-बगल जैतून, नारियल या सरसों का तेल लगा लें. इसके अलावा आप मॉइस्चराइजर, लोशन, या कोल्ड क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं.
- होली खेलने से पहले आँखों में थोडा-सा गुलाब का जल आँखों में डाल लें.
- होली खेलने के एक दिन पहले दो चम्मच बादाम पाउडर में थोडा-सा दूध मिला कर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगा कर रखें. सूखने के बाद आप उसे ठंडा पानी से धो लें. इससे रंगों का असर कम होगा, और रंग जल्दी उतर जाएगा.
- होली में होठ फटने की भी समस्या बहुत होती है. ऐसे में आप होठों पर वेसलिन या लिप-बाम लगा लें. रंगों का असर होठों पर बिलकुल भी नही पड़ेगा. आप मलाई भी होठों पर लगा सकते हैं.
- होली खेलने से पहले त्वचा पर 30 SPF की सनस्क्रीन लगाना नहीं भूलें. इसे लगाने पर चेहरे पर एक परत बन जाएगा जो की चेहरे पर बिलकुल भी असर नही पड़ने देगा और एलर्जी होने की संभावना बिलकुल भी नही होगी.
- होली खेलने से पहले चेहरे पर ब्लीच, फेसिअल, वैक्स आदि नही करना चाहिए. इससे एलर्जी और इन्फेक्शन होंने का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
होली के बाद उपयोग में आने वाले टिप्स:-
- होली खेलने के बाद आँखों में गुलाब जल डाल लें. इससे केमिकल्स रंगों का असर आँखों से कम कर देगा.
- बालों से रूखापन दूर करने के लिए किसी भी प्रकार के तेल, जो आप हमेशा इस्तेमाल करते हैं उसमें थोडा-सा सिरका मिला कर लगायें. इसके अलावा बालों से रंग उतारने के लिए बालों में 15-20 मिनट के लिए दही लगायें. फिर शैम्पू से बालों को अच्छी तरह से धो लें.
- बेसन में निम्बू और दूध मिलाकर उबटन पेस्ट बना लें. इसे त्वचा पर 15-20 मिनट लगायें रखें. फिर आप गुनगुने पानी से स्नान कर लें.
- दो चम्मच निम्बू के रस में आधी कटोरी मलाई मिक्स कर के रंग वाले हिस्से पर लगायें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
- होली के 3-4 दिन तक त्वचा पर किसी भी तरह का ट्रीटमेंट जैसे की- फेशियल, वैक्स, ब्लीच नही लेना चाहिए. इसके बाद आप वैक्स कर सकते हैं, पहले नही, क्यूंकि इन्फेक्शन होने का भय रहता है.
- एलर्जी होने पर प्राकृतिक अलोवेरा जैल में खीरे का रस व गुलाबजल मिलाकर फ्रिज में रख दें. ठंडा होने पर असर वाले जगह पर 8-10 मिनट के लिए लगाये, फिर 20 मिनट बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह धोलें.
नोट:- अगर रंगों का असर अधिक हो और चेहरे पर चकता ऐसा कुछ हो तो प्लीज डॉक्टर से मिल कर दवा जरुर ले लें.
आपको आज का हमारा यह टिप्स वाला पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट और E-mail के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें.
अतिथि-लेख-
अगर आपके पास Hindi में कोई article, Inspirational Story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी E-mai Id है- Anmolsochhindi@gmail.com .
पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ “अनमोल-सोच डॉट कॉम पर प्रकाशित “ करेंगे.
Thanks!
Leave a Reply