Contents
- 0.0.1 नमस्कार दोस्तों,
- 0.0.2 पठन-पाठन:-
- 0.0.2.1 👉🏽 प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा प्राइवेट स्कूल” माँ दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर” से प्राप्त किया।
- 0.0.2.2 👉🏽दसवीं की शिक्षा” सहयोगी हाईस्कूल बथुआ बाजार ” से प्राप्त किया।
- 0.0.2.3 👉🏽इंटरमिडिएट(I.Sc., Mathematics) कि पढाई “बाबा भुतनाथ कॅालेज बथूआ बाज़ार” से प्राप्त किया।
- 0.0.2.4 👉🏽Graduation(B.A., Political Science) कि शिक्षा हमने J.P. University से प्राप्त किया।
- 0.0.2.5 👉🏽 ADCA(Advanced diploma in computer application) कम्प्यूटर शिक्षा Wizard- tech institute Mirganj Branch से प्राप्त किया।
- 1 ✍🏾
नमस्कार दोस्तों,
मैं आपका दोस्त“राजु कुमार यादव” जिन्दगी में तो उतार -चढाव आते रहते हैं, पर जीतता वही है जो उन कठिन परिस्थितियों का सामना हिम्मत के साथ करता है।
मेरे भी जीवन में कुछ ऐसे ही उतार -चढाव आए और वो हमें कुछ पल के लिए परेशान किये परंतु हमने उन पर काबू पा कर आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास किया और सच में मैं आगे बढता गया। 26 जनवरी 2016 को मैं अपने जीवन का सबसे खास दिन मानता हूँ क्योंकि उसी दिन हमने अपनी हिन्दी वेबसाइट Anmolsoch.in का शुभारंभ किया।
“अनमोल सोच” ही है जो हमें आगे बढने के लिए प्रेरित करती है जिसके बदौलत हम अपना मुकाम हासिल कर पाते हैं।
हम मनुष्य जैसा सोचते हैं वैसा वास्तव मे बन जाते हैं। प्रत्येक सफलता के पीछे”अनमोल सोच” ,निरंतर प्रयास एवं कठिन परिश्रम का सबसे बड़ा योगदान होता है।
मेरा संक्षिप्त परिचय –
मैं एक मध्यवर्ग परिवार से हुँ। जिसमें मेरे प्यारे माँ-पापा , भाई-बहन हैं। मेरी माँ (श्रीमती देवी) एक गृहिणी है जो सदैव मेरे लिए कामयाबी कि दुआएं करती रहती है।
मेरे पापा (श्री हरेन्द्र यादव) पेशे से एक कृषक है जिन्होंने कठिन परिश्रम कर मुझे पढाया लिखाया जिसके बदौलत मैं इस मुकाम तक पहुँचा हूँ,
कि लोगों के बीच positive thought को शेयर कर सकूँ।