BPL Certificate Apply Online from Home: साथियों अगर आप भी ग़रीबी रेखा से निचे अपना जीवन-यापन करते हैं तो सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर कर या उसके सहायता से अपने भविष्य को भी उज्जवल बना सकते हैं. इसके लिए आपको कोई बड़ा काम करने की जरूरत नही है बस आपको अपना BPL कार्ड या सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा. जो आज के डिजिटल युग में बनवाना बड़ा बात नही है, अगर आपको सही जानकारी या सही प्रक्रिया मालूम चल जाए. आज के इस “BPL Certificate Apply Online from Home” नामक पोस्ट में हम आपको सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से BPL सर्टिफिकेट बनवा सकेंगे.

आपके लिए यहाँ सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह है की आपको यहाँ BPL कार्ड बनवाने के लिए किसी भी तरह के अन्य कागजात की जरूरत नही पड़ने वाली है और नाही आपको कोई आवेदन शुल्क चुकाने की जरूरत पड़ेगी. सिर्फ आपको सही जानकारी होना चाहिए की किस तरह से अप्लाई करना है. इसके लिए आप इस लेख को पूरा पढ़िए और बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके अपना BPL सर्टिफिकेट बनवा लीजिये.
BPL Certificate Apply Online from Home का प्रारूप
लेख का नाम | BPL Certificate Apply Online from Home |
लेख का प्रकार | इनफार्मेशनल |
कौन आवेदन कर सकता है? | कोई भी भारतीय नागरिक |
आवेदन का प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन का शुल्क | मुफ्त/निशुल्क |
आवश्यक दस्तावेज | कुछ नही चाहिए |
आधिकारिक वेबसाइट | www.india.gov.in |
अब घर बैठे बनवाएं किसी भी राज्य से अपना BPL सर्टिफिकेट, BPL Certificate आवेदन का पूरा प्रोसेस क्या हैं? यहाँ जाने!
आगे के लेख में हम आपको पूरा प्रक्रिया विस्तार से बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप बिना किसी कठिनाई के अपना BPL Certificate बनवा सकेंगे. इसके बाद BPL सर्टिफिकेट अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभों को उठाकर सामाजिक और आर्थिक रूप से अपना उत्थान कर सकेंगे. आपको करना बस ये है की आपको इस लेख को पूरा ध्यान से पढ़ना है और बताये गए सारे नियमों को सही से फॉलो करना है, फिर आप कहोगे, अरे वाह! कितनी आसानी से हमारा BPL Certificate बनकर तैयार हो गया.
जरुरी सुचना: इस लेख के अंत में आपको कुछ जरुरी और आवश्यक लिंक प्रदान किये जायेंगे जो आपके काम आने वाले है, तो कृपया एक बार जरुर उन्हें जाँच कर लें! चलिए अब हम पूरी जानकारी को प्राप्त करते हैं…
Step by Step Process for BPL Certificate Apply Online from Home
साथियों आवेदन की प्रक्रिया को हम कठिन नही बनाना चाहते हैं, इसके लिए हमने स्टेप वाइज प्रोसेस को आपके सामने परोस रहे हैं, जिससे आपको काफ़ी ज्यादा हेल्प मिलने वाला है.
प्रथम चरण- भारत सरकार के वेब पोर्टल पर अपना नवीनतम पंजीकरण करें:
- BPL Certificate Apply Online from Home के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा जो निचे दिए गए प्रारूप में होगा.

- मुख्य पृष्ठ पर आने के बाद आपको ऊपर में सर्च बॉक्स दिखेगा जिसमें BPL Certificate लिखकर सर्च करना है. जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे, आपके सामने एक ऐसा पेज खुलकर आ जायेगा.
- नए पेज पर आपको सभी राज्यों का लिस्ट दिखेगा, जिसमें से आपको अपना राज्य को सेलेक्ट करना होगा. जैसे ही आप अपने राज्य को सेलेक्ट करेंगे आपके सामने ऐसा पेज खुलकर सामने आ जायेगा.

- जैसे ही आप इस पेज पर आते हैं यहाँ पर आपको Citizen Login का एक पेज मिलेगा, जिसका Example हमने निचे दिया है, ठीक ऐसा ही आपको बॉक्स दिखेगा.

- यहाँ आने के बाद आपको New Registration करने को कहा जायेगा, New रजिस्ट्रेशन करते समय आपको सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक सही-सही भरना है.

- जैसे ही आपका रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा होगा आपको लॉग इन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा. जिसे आपको संभाल कर रखना होगा.
दूसरा चरण: आपका आधा प्रक्रिया हो चूका है अब आधा और बचा है जिसे हम आपको आगे बताने वाले हैं, जैसे ही इस स्टेप को आप पूरा कर लेते हैं, आपका BPL सर्टिफिकेट आवेदन का प्रक्रिया कम्पलीट हो जायेगा और आप भी BPL के अंतर्गत मिलने वाले लाभों को उठाने में सक्षम हो जायेंगे.
इसे भी पढ़िए: When is the CTET Exam 2022: CTET Exam 2022 की हो चुकी है घोषणा | पूरी जानकारी यहाँ चेक करें!
Portal में लॉग इन करें और बीपीएल सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना शुरू कर दें
- रजिस्ट्रेशन के बाद अब आपको अपने वेब पोर्टल में लॉग इन के प्रोसेस को कर लेना होगा.
- जैसे ही आप लॉग इन करेंगे आपके सामने आपका एक डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा.
- यहाँ आपको BPL Certificate का विकल्प मिलेगा, जिसे आपको चुन लेना है.
- जैसे ही आप BPL Certificate के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर सामने आ जायेगा. जिसे आपको सही जानकारी के साथ सावधान होकर भर देना है.
- भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना.
- अब आपको यहाँ आवेदन का रसीद प्राप्त हो जायेगा, जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकल कर सुरक्षित अपने पास रख लेना है.
ऊपर में हमने जो भी जानकारी आपको दिया है उसके माध्यम से आप BPL Certificate के लिए आसानी से आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद आप सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.
आवश्यक लिंक (Important Links)
टेलीग्राम लिंक | क्लिक करें |
होमपेज लिंक | क्लिक करें |
फेसबुक पेज लिंक | क्लिक करें |
इन्स्टाग्राम लिंक | क्लिक करें |
निष्कर्ष:
साथियों इस लेख में हमने आपको BPL Card या सर्टिफिकेट अप्लाई करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया है. जिसके माध्यम से आप किसी भी राज्य के नागरिक होने के साथ-साथ किसी भी राज्य से घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं. आशा करता हूँ आपको यह “BPL Certificate Apply Online from Home” वाली लेख आपको अपना बीपीएल कार्ड या सर्टिफिकेट अप्लाई करने में काफ़ी हद तक मद्दद करेगा. अ
गर आपके मन में कोई डाउट या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जरुर पूछे. मुझे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी. साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें ताकि वो भी इसका लाभ उठा सकें.
हर प्रकार के Latest Update केलिए आज ही “अनमोल-सोच डॉट इन” के साथ जुड़ जाइये। आप विभिन्न सोशल माध्यमों के द्वारा हमसे Connected रह सकते हैं। टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, Google News आदि के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।