बढ़िया खेलों वरना तुम्हारी भी हो जाएगी छुट्टी: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने केएल राहुल को चेताते हुए कहा है कि उन्हें जल्द से जल्द परफॉर्म करना होगा वरना उनकी जगह कोई और खिलाड़ी ले लेगा। इससे पहले लगातार अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम के उप कप्तान राहुल को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
श्रीलंका के साथ आगामी टी20 सीरीज़ से रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही केएल को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि वन डे के लिए उनका टीम में नाम है।
गंभीर की राहुल को सलाह, आपकी परफॉर्मेंस आपके हाथ में है उसे दुरुस्त करें
स्टार स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में इसे लेकर बात करते हुए गौतम ने कहा, “आप केवल उन्हीं चीज़ों को काबू में कर सकते हैं जो आपके हाथ में हो। आप सेलेक्टर्स को कन्ट्रोल नहीं कर सकते, ना ही अगली सीरीज़ में क्या होगा इसे आप तय कर सकते हैं। आपके (राहुल) पास श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन वन डे मैचों में खेलने का मौक़ा है। अगर आप खेलते हैं तो केवल उसी के बारे में सोचे। जब आप उन चीज़ों के बारे में सोचना शुरु कर देते हैं जिन पर आपका बस नहीं है तभी से आप खुद को दबाव में डालने लग जाते हैं।”
इसे भी पढ़िए: ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना: फैंस और अन्य साथी खिलाड़ी ऋषभ पंत के लिए कर रहे प्रार्थना, देखिये किसने क्या लिखा
आईपीएल 2023 शेड्यूल, कौनसा मैच कब, कहां, किसके बीच होगा | IPL 2023 Schedule, Team, Venue, Time Table, PDF In Hindi
गौतम ने कहा, परफॉर्मेंस ही सब कुछ है बड़े नाम से कुछ नहीं होता

इसके साथ ही राहुल को जल्द से जल्द परफॉर्म करने की सलाह देते हुए गंभीर ने आगे कहा, “अगर आप परफॉर्म नहीं करेंगे तो कोई दूसरा आपकी जगह ले लेगा। ये केवल संजू सैमसन या केएल राहुल की ही बात नहीं है, विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए भी यही बात लागू होती है। यही इंटरनेशनल क्रिकेट है, आपको इसे मानना होगा। आपके (राहुल) पास तीन वन डे मैच का मौक़ा है। मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए रन बनाने की कोशिश करें क्योंकि आखिर में परफॉर्मेंस ही वो चीज़ है जो टीम में आपकी जगह बनाए रखेगी। आपके नाम या टैलेंट से कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा।”
इसे भी पढ़िए: ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर उर्वशी रौतेला ने लिखा पोस्ट, फैंस ने कहा अब जाकर मिल भी आओ
3 जनवरी से श्रीलंकाई टीम भारत का 3-3 टी20 और वन डे मैचों का दौरा शुरु करेगी। पहला टी20 मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। वन डे मुक़ाबलों की बात करें तो 10 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी।
हर प्रकार के Latest Update केलिए आज ही “अनमोल-सोच डॉट इन” के साथ जुड़ जाइये। आप विभिन्न सोशल माध्यमों के द्वारा हमसे Connected रह सकते हैं। टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, Google News आदि के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।