Most expensive player in IPL history: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन IPL इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। शुक्रवार को कोच्चि में टूर्नामेंट के अगले सीज़न के लिए हुई मिनी ऑक्शन में करन को पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपए में खरीदा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में सैम प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे थे।
ऑक्शन को लेकर एक्साइटेड और नर्वस थे करन
वहीं इस इतिहास को रच कर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए करन ने कहा, “मैं पिछली रात सोया नहीं था। थोड़ा एक्साइटेड और नर्वस था कि ऑक्शन में क्या होगा। जो कुछ भी मैंने पाया उसका मैं शुक्रगुज़ार हूं। मुझे इतने की उम्मीद नहीं थी। पंजाब की टीम के साथ ही मैंने चार साल पहले अपने IPL करियर की शुरुआत की थी। एक बार फिर से उसी टीम का हिस्सा बनने पर खुश हूं।”
इसे भी पढ़िए: ये इंडियन प्रीमियर लीग है मगर बकिस्मती से भारतीय खिलाड़ी ही महंगे नहीं रहते: आकाश चोपड़ा
सैम ने कहा, पंजाब के साथ पहले खेलने का फ़ायदा मिलेगा
पंजाब के साथ खेलने के एक्सपीरियेंस को अपने काम आने की बात करते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ ने आगे कहा, “मैं मोहाली के स्टेडियम को काफी कुछ जानता हूं तो इसका थोड़ा बहुत फ़ायदा तो मिलेगा ही। साथ ही टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हेें मैं पहले से जानता हूं। इससे भी काफ़ी मदद मिलेगी। वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मैं पूरे कॉन्फ़िडेंस में हूं। अबसे कुछ महीने बाद भारत आना रहेगा। इस बड़े मौक़े को हासिल करके मुझे बहुत खुशी हो रही है।”
इसे भी पढ़िए: रिटायर्ड खिलाडी हूँ मुझे भी सपोर्ट टीम में रख लो, आरपी सिंह ने ये क्या बोल दिया
हर प्रकार के Latest Update केलिए आज ही “अनमोल-सोच डॉट इन” के साथ जुड़ जाइये। आप विभिन्न सोशल माध्यमों के द्वारा हमसे Connected रह सकते हैं। टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, Google News आदि के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।