“नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की हत्या की” किसने कही ये बात?
नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की हत्या की: अब से कुछ देर पहले ही बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्विट किया है जिसे सुनने के बाद आपके होस उड़ जायेंगे. उन्होंने ट्विट में लिखा है की नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की हत्या की.
Table of Contents
दरअसल ये बात खुद राम गोपाल वर्मा ने नही कही है बल्कि Chat GPT ने पूछे गए सवाल के जवाब में ये लिखा है. आइये जानते है इस पूरी बात को!
“नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की हत्या की” किसने कही ये बात? Chat GPT
फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने बताया की उनके स्विट्ज़रलैंड के एक दोस्ते Chat GPT से महात्मा गांधी के मर्डर के बारे में स्क्रीन प्ले लिखने को कहा. इस पर चैट जीपीटी ने जो स्क्रीन प्ले लिखकर दिया उसको पढने के बाद रामगोपाल वर्मा के दोस्त के होश उड़ गए.
Chat GPT ने लिखा की महात्मा गाँधी की हत्या नरेन्द्र मोदी ने की थी! राम गोपाल वर्मा ने इस पुरे स्क्रीन प्ले का स्क्रीनशॉट लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है?
अब यहाँ सवाल यह उठता है की क्या हम चैट जीपीटी के ऊपर भरोषा कर सकते हैं, मेरा जवाब होगा नही! आपका क्या कहना कहना है इसके बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें!
“Narendra Modi killed Mahatma Gandhi” Who said this? Chat GPT
A friend of mine from Switzerland asked ChatGBT to write a film script on the MURDER of Mahatma Gandhi and it implicated @narendramodi as the KILLER..Here’s the screenshot he sent pic.twitter.com/Y8EzeRSDyR
अगर अभी तक आपको यह नही मालूम की Chat GPT क्या है तो इसके ऊपर हमने बहुत ही विस्तार से अपने एक पोस्ट में लिखा हुआ है, जिसके माध्यम से आप आसानी से समझ पाएंगे. यहीं वो AI Chat Bot है जिसकी आज कल हर तरफ चर्चा हो रही है? कितने सारे बड़े-बड़े Youtuber ने तो यह भी कह दिया की आने वाले समय में Chat GPT गूगल सर्च इंजन को खत्म कर देगा. आप इसके ऊपर बहुत सारे विडियो भी देख सकते हैं!
“नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की हत्या की” किसने कही ये बात? Chat GPT (“Narendra Modi killed Mahatma Gandhi” Who said this? Chat GPT)
हर प्रकार के Latest Update केलिए आज ही “अनमोल-सोच डॉट इन” के साथ जुड़ जाइये। आप विभिन्न सोशल माध्यमों के द्वारा हमसे Connected रह सकते हैं। टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, Google News आदि के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।
Rate this post
Sharing Is Caring:
Raju Yadav
नमस्कार दोस्तों, मैं "Raju Kumar Yadav" Blogger, Content Writer, Web Developer और YouTuber हूँ। आप हमारे इस ब्लॉग पर इनफार्मेशनल, प्रसिद्ध हस्तियाँ, मनोरंजन, सेहत और सुंदरता आदि पर आधारित लेखों को पढ़ सकते हैं।