Pakistan Cricket: Shahid Afridi gets big responsibility, made interim chairman of National Selection Committee
शाहिद अफरीदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अपने दौर के विस्फोटक हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी को पाक की मेन्स नेशनल टीम का अंतरिम चीफ़ सेलेक्टर बनाया गया है। अफ़रीदी के साथ ही इस तीन सदस्यी कमिटी का हिस्सा उनके ही साथी खिलाड़ी अब्दुल रज़्ज़ाक और राव इफ़्तिख़ार अंजुम को बनाया गया है। हालांकि इस कमिटी की ज़िम्मेदारी फ़िलहाल आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज़ तक ही है।
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने इस बात की जानकारी दी
Pakistan Cricket: ईएसपीएन क्रिकइन्फ़ो की ख़बर के मुताबिक़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ताज़ा अध्यक्ष नजम सेठी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “मैं इस नई अंतरिम मेन्स नेशनल सेलेक्शन कमिटी का स्वागत करते हुए ये उम्मीद करता हूं कि दिए गए कम वक्त में भी ये अपने आक्रामक और बेहतरीन फैसलों के ज़रिए न्यूज़ीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज़ के लिए एक मज़बूत टीम को चुनेगी।” सेठी के मुताबिक़ पाक के लिए अफ़रीदी से बेहतर मॉर्डन डे क्रिकेट का जानकार कोई नहीं होगा
इसे भी पढ़िए: आईपीएल ऑक्शन ब्रेकिंग न्यूज़: ऑक्शन शुरू, सबसे पहली दाव विलियम्सन पर, गुजरात ने इतने में ख़रीदा
इसके साथ ही अफ़रीदी को मॉर्डन डे क्रिकेट का जानकार बताते हुए सेठी ने आगे कहा, “पूरे बोर्ड का मानना है कि मौजूदा दौर के क्रिकेट को उनसे बेहतर कोई नहीं समझता। मुझे पूरा भरोसा है कि अपने क्रिकेट के तजुर्बे के साथ वो एक मज़बूत टीम और खिलाड़ियों को चुनेंगे। जिससे आने वाली सीरीज़ में पाकिस्तान को बेहतरी मिलेगी।”
तीन सदस्यी इस कमिटी का फिलहाल मुख्य काम पिछली कमिटी की ओर से न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए चुनी गई टेस्ट टीम को जांचना-परखना है।
इसे भी पढ़िए: ये हैं वो दिग्गज विदेशी खिलाड़ी जिन्हें IPL खेलने का मौका जरुर मिलना चाहिए
हर प्रकार के Latest Update केलिए आज ही “अनमोल-सोच डॉट इन” के साथ जुड़ जाइये। आप विभिन्न सोशल माध्यमों के द्वारा हमसे Connected रह सकते हैं। टेलीग्राम, फेसबुक, ट्विटर, Google News आदि के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।