IPL Auction 2023 Sold Players: ऑक्शन में बीके हुए खिलाड़ी और किम्मत
WRITTEN BY
Raju Kumar Yadav
Kane Williamson - इस खिलाडी की सबसे पहले बोली गुजरात ने लगे और 2 करोड़ में खरीद लिया.
मयंक अग्रवाल को हैदराबाद SunRisers ने 8.5 करोड़ में ख़रीदा है.
अजिंकें रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख में ख़रीदा है.
इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को Sunrisers हैदराबाद ने 13.25 करोड़ में ख़रीदा है.
इंग्लैंड के सैम करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.
पंजाब किंग्स 11 ने उन्हें 18.25 करोड़ खरीद लिया है.
इस ऑक्शन में शाकिब अल हसन , रिलो रोसो, जो रूट पर बोली नही लगायी गयी.