WRITTEN BY Raju Kumar Yadav
अब से कुछ देर पहले ही बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्विट किया है जिसे सुनने के बाद आपके होस उड़ जायेंगे. उन्होंने ट्विट में लिखा है की नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की हत्या की.
फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने बताया की उनके स्विट्ज़रलैंड के एक दोस्ते Chat GPT से महात्मा गांधी के मर्डर के बारे में स्क्रीन प्ले लिखने को कह.
इस पर चैट जीपीटी ने जो स्क्रीन प्ले लिखकर दिया उसको पढने के बाद रामगोपाल वर्मा के दोस्त के होश उड़ गए.
Chat GPT ने लिखा की महात्मा गाँधी की हत्या नरेन्द्र मोदी ने की थी! राम गोपाल वर्मा ने इस पुरे स्क्रीन प्ले का स्क्रीनशॉट लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
अब यहाँ सवाल यह उठता है की क्या हम चैट जीपीटी के ऊपर भरोषा कर सकते हैं, मेरा जवाब होगा नही! आपका क्या कहना कहना है इसके बारे में आप हमें कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें!
अगर अभी तक आपको यह नही मालूम की Chat GPT क्या है तो इसके ऊपर हमने बहुत ही विस्तार से अपने एक पोस्ट में लिखा हुआ है, जिसके माध्यम से आप आसानी से समझ पाएंगे.
यहीं वो AI Chat Bot है जिसकी आज कल हर तरफ चर्चा हो रही है? कितने सारे बड़े-बड़े Youtuber ने तो यह भी कह दिया की आने वाले समय में Chat GPT गूगल सर्च इंजन को खत्म कर देगा.