बादशाहों का बादशाह "पेले" हमारे बिच नही रहे, 3 बार जीते थे वर्ल्ड कप
WRITTEN BY
Raju Kumar Yadav
पूर्व खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन पर दुःख जाहिर किया है.
उन्होंने अपने ट्विट में लिखा - बादशाहों के बादशाह अब हमारे बिच नही रहे.
मैं दुनिया को जानने से पहले पेले को जान गया था.
मैं पेले को अपना आदर्श मानता था, उन्होंने फुटबॉल को एक खुबशुरत खेल बनाया.
पेले ने तीन बार फुटबॉल विश्व कप जीता था.
सचिन को क्रिकेट का और पेले को फुटबॉल का भगवान कहा जाता है.