अगर आप जानना चाहते हैं की 2023 में कौन सा फोन लांच होने वाला है तो आप इस लेख के माध्यम से कम समय में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर लेंगें। इस साल iPhone 15 समेत और भी कई स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियां धांसू फोन लंच करने वाली है. इस लेख में हम आप 4 बेस्ट स्मार्टफोन के बारें में बताऊंगा जो इस साल मार्किट में तहलका मचाने वालें हैं। सभी स्मार्टफोन के बारें में हम आपको एक-एक जानकारी देंगे। इस लेख के अंत में अपनी राय हमें कमेंट के द्वारा जरुर बताइयेगा।

OnePlus 11 (वनप्लस 11)
OnePlus 11 को भारत में 10 फ़रवरी के आसपास लंच किया जा सकता है। फ़िलहाल कंपनी के तरफ से लंच डेट को ऑफिशियली Announced नही किया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 के साथ आनेवाला one plus का पहला फ़ोन है। वहीँ अगर कैमरा की बात करें तो उसमें सर्कुलर type का कैमरा Module आने वाला है. कैमरा के लिए वनप्लस Hassleblad के साथ पार्टनरशिप किया है. इससे यह अनदाज़ा लगाया जा रहा है की दमदार कैमरा होने वाला है।
इसे भी पढ़ें: “नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गाँधी की हत्या की” किसने कही ये बात? Chat GPT
iPhone 15

iPhone यूजर के लिए इस नयें साल में अपना नेक्स्ट सीरीज iPhone 15 भारतीय मार्किट में लंच करेगा। Apple iPhone 15 और iPhone 15 प्लस को भारतीय मार्किट में लंच करेगा, जिसमें पहले के तुलना में काफ़ी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा। इस नयें फोन में Apple कैमरे को लेकर बड़ा बदलाव कर सकता है, साथ हि एक यूनिक डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। iPhone यूजर को बैटरी की समस्या को लेकर हमेशा से शिकायत रही तो इस बार Apple बड़ा कैपेसिटी वाला बैटरी प्रोवाइड करेगा. इसके आलावा OS में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: क्या भारत चैंपिंयस ट्रॉफी खेलने भी पाकिस्तान नहीं आएगा? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आई बड़ी प्रतिक्रिया
Samsung Galaxy S23
सैमसंग फ़ोन की बात हि कुछ और है. इस साल सैमसंग अपने S सीरीज का S23 मार्किट में लंच करेगा। बताया जा रहा है की फ़रवरी माह के शुरुआत में इस नए फ्होने को भारत में लंच किया जा सकता है। सैमसंग के इस नयें फोन में 200 मेगा पिक्सेल का कैमरा देखने को मिलेगा।
Pixel 8
वर्ष 2023 में पिक्सेल 8 को भारत में लंच किया जा सकता है। लेकिन अभी लंच की ऑफिसियल डेट नहीं आई है। लेकिन कुछ टेक एक्सपर्ट्स का मानना है की इस फ़ोन को मार्च के अंत तक भारत में लंच किया जा सकता है। इस फ़ोन में अगर कैमरा को देखा जाए तो इसमें 50 मेगा पिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम होने वाला है।
होम पेज पर जायें! Click here
दोस्तों, आपको यह “Which phone is going to be launched in 2023” वाली जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट सेक्शन में जरुर बताएं। ऐसे और अक्सर पूछे जाने वाले सवाल को जानने के लिए हमारे साथ जुडे रहिये! आपके कीमती समय के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद्! 😊